ऋषिकेश के होटल ताज के ट्रेनर को उसके ही दोस्तों ने ड्रग्स देकर मौत के घाट उतार दिया है सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपितों ने सिद्धांत को ऋषिकेश से देहरादून बुलाया था युवक ने देहरादून आने की जानकारी अपनी मां को भी नहीं दी थी। हालंकि मृतक के परिजनों की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
रायपुर निवासी एक्स शख्स ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताएं कि 22 वर्षीय सिद्धांत त्यागी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है सिद्धांत ऋषिकेश के ताज होटल में ट्रेनर था बता दे कि वाले दिन सिद्धांत के दोस्त आदित्य ने सिद्धांत की मां को फोन करके बताएं कि सिद्धांत की मौत हो गई है और वह उसे आपातकालीन सेवा 108 से ला रहे हैं।
आदित्य ने बताया कि सिद्धांत बीते रोज से उनके दोनाली स्थित आवास पर था जहां उन्होंने खाने-पीने के साथ ड्रग्स का नशा किया इनके साथ करण व अन्य युवक भी थे रात को सब कमरे में चले गए अगले दिन करण ने देखा कि सिद्धांत की मौत हो गई है साथ ही बताया कि आदित्य के माता-पिता घर पर नहीं थे जिस पर करण और आदित्य ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर सिद्धांत को बुलाया था सिद्धांत को उसी दिन वेतन मिला था और उसके पास अच्छी रकम थी इस रकम से आरोपितों ने ड्रग्स खरीदी थी आदित्य और कारण के दोस्तों ने बताया था कि उन्होंने सिद्धांत को नशा कराया था रात को हालत बिगड़ने पर उन्होंने सिद्धांत को मरने के लिए छोड़ दिया उन्होंने सिद्धांत की मां को उसकी मौत की सूचना दी। आरोपितों ने सिद्धांत को इस तरह बुलाई के सिद्धांत ने अपनी मां को भी अपने बनाने की जानकारी नहीं दी सिद्धांत की गाड़ी बैग और मोबाइल भी आदित्य के घर पर है जिससे वह छेड़छाड़ कर सकते हैं परिजनों की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने आदित्य और करण को नामजद करते हुए सिद्धांत की हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।