चंपावत के चौकी गांव निवासी अनुसूचित जाति की युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी शादी होने के बाद वह युवती को अपने गृहस्त जीवन में बाधक समझने लगा था।
पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर शव मिलने के 5 घंटे के भीतर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ में हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है गुरुवार को एसपी देवेंद्र टीचर ने घटना का पर्दाफाश किया बताया कि तली चौकी निवासी सुरेंद्र राम की 22 वर्षीय पुत्री बबीता का शव बुधवार सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल से बरामद हुआ था।
उनके पिता गांव निवासी गौरव पांडे पर हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी, पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध साक्ष्य छिपाने व एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकता दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बबीता की हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया आरोपी क्षेत्र के एक मंदिर का पुजारी और कथा वाचक भी है।