कानपुर के कारोबारी माता पिता ने हरिद्वार के एक बड़े संत महामंडलेश्वर आशुतोष प्रखर महाराज पर रेप जैसे संगीन आरोप लगाए। जिसके चलते अब उनकी खुद की बेटी उनके खिलाफ हो गई है। यहां तक कि उसने अपने माता पिता को जेल भिजवाने तक की बात कह दी।
जानिए पूरा मामला:
दरअसल कानपुर के कारोबारी ने आरोप लगाया था कि दीक्षा देने के बहाने उसकी बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
इस पूरे मामले में महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद कानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन अब जिस बेटी को बंधक बनाने की बात कही जा रही थी वह बेटी ही अपने माता-पिता के खिलाफ हो गई।
उसने बुधवार को पत्रकारों के सामने आकर अपने ही माता-पिता पर गंभीर आरोप लगा दी है और उन्हें जेल भिजवाने की बात कह दी।
देखिए वीडियो:
लड़की ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि करीब 2 साल पहले उसने संयास ले लिया था उसने स्निग्धा अग्रवाल से अपना नाम बदलकर साध्वी चिदानंदमयी में ही रख लिया है।
साध्वी चिदानंदमयी ने स्वामी आशुतोष प्रखर महाराज को अपना गुरु माना था। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी दिया था।
साध्वी बनने के 6 महीने बाद तक स्निग्धा अग्रवाल अपने घर पर ही रही जिसके चलते उनके घर उनके माता-पिता के बीच उनके संन्यास लेने को लेकर लगातार लड़ाई होती रही।
उसके बाद उसके माता-पिता उसे खुद हरिद्वार आश्रम में स्वामी प्रखर महाराज के पास छोड़ गए लेकिन बाद में किसी षड्यंत्र कार्यों के साथ मिलकर वह उसके जरिए गुरु स्वामी आशुतोष प्रखंड महाराज को निशाना बना रहे हैं और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाया जा रहा है।
स्निग्धा अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में भी इस मामले में एफ.आई.आर लग चुकी है,लेकिन अब दोबारा फिर से इस पर मुकदमा लिखवाया गया है।
उन्होंने बोला कि मैं अब बालीग हूं और मैंने अपनी मर्जी से सन्यास का रास्ता चुना है। अगर मेरे माता-पिता नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाए।
Discussion about this post