Aadhar Card update: अब आप बिना डॉक्यूमेंट के भी आधार कार्ड पर अपना पता कर सकते है अपडेट
Aadhar Card update: बता दे कि आधार कार्ड पर पता अपडेट कराने की प्रक्रिया अब और भी आसान हो गई है।
यदि आपके पास आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है तो भी आप अपना काम आसानी से कर सकते है।
(Aadhar Card update,Aadhar Card update status,Aadhar Card update from,
Aadhar Card update center near me,Aadhar Card update center dehradun, Aadhar Card update check)
आपको बता दे कि आधार अथॉरिटी ने इस स्कीम को लेकर एक नई प्रक्रिया शुरू की है। अब आप अपने परिवार के मुखिया के पते को ही अपना एड्रेस के तौर पर दे सकते हैं। आधार अथॉरिटी ने परिवार के मुखिया की मंजूरी के बाद आधार अपडेट करने की सुविधा शुरू की है. परिवार का मुखिया 30 दिनों में आपके अनुरोध को स्वीकार कर सकता है।
(Aadhar Card update,Aadhar Card update status,Aadhar Card update from,
Aadhar Card update center near me,Aadhar Card update center dehradun, Aadhar Card update check)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,आधार अथॉरिटी के नए नियम के चलते बच्चे, पत्नी, माता पिता के आधार का पता अपडेट कराने में आसान हो सकता है. अब परिवार के मुखिया के पते पर आधार अपडेट कराना संभव है. इस प्रक्रिया को पूरा होने में 30 दिन का वक्त लग सकता है. ये नियम मंजूर हो जाएगा तो लोग अपनी सुविधा के आधार पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
डॉक्यूमेंट नहीं होने पर भी होगा काम
कई लोगों को आधार कार्ड पर पता बदलवाने के लिए डॉक्यूमेंट नहीं होता है. अगर इस नियम को मंजूरी मिल जाती है तो वो अपने घर के मुखिया या पिता के नाम पर पते को अपडेट करा सकते हैं. ये नियम आम लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर साबित हो सकता है।