देहरादून। उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है थमने का नाम नहीं ले रहा दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। देर रात बाइक सवार उत्तराखण्ड पुलिस का एक जवान सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,जहा पर उपचार के दौरान पुलिस कर्मी की मौत हो गयी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार देहरादून पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात राकेश राठौर अपनी बाइक से देर रात लगभग ढाई बजे डोईवाला की ओर से देहरादून आ रहे थे। इस दौरान जब वह हर्रावाला के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक अज्ञात कारणों से अनियंत्रित हो गयी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। राकेश राठौर 2001 बैच के थे जिनकी मौत से पुलिस महकमें में शोक की लहर है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Discussion about this post