रिर्पोटर: आरती वर्मा
आज शाम 8 बजे माजरी चौक खेड़ा मंदिर के सामने आपस मैं तीन वाहन ट्रेक्टर, वर्ना कार, लोडिंग टेंपू टकरा गए वाहनों के टकराने से रोड़ पर काफी जाम लग गया रोड़ ब्लॉक हो गई बड़ी बात ये रही कि तीनों वाहन चालकों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी वाहनों के टकराते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। लोगो का कहना है की ट्रेक्टर तेज स्पीड मैं था और रॉन्ग साइड चल रहा था इसलिए नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन आपस मैं टकरा गए लोडिंग टेंपू चालक और कार चालक को मामूली चोटे आई हैं।
Discussion about this post