उत्तराखंड में आय दिन हादसों की खबरे सामने आती रहती हैं थमने का नाम नहीं ले रहे है। वही एक दुखद खबर रुद्रप्रयाग से सामने आ रही है यहां पर एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिस कारण एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा मार्ग पर लाटा बाबा गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है।
उक्त सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से SDRF रेस्क्यू टीम SI धर्मेंद्र पंवार के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त ट्रक (UK14 CA 5030) में 03 लोग सवार थे जिनमे से 02 घायलों को स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि एक व्यक्ति ट्रक में ही था।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई। वाहन में सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घायलों का विवरण:-
1. विशाल पुत्र गगन, 18 वर्ष, निवासी:- पीपलकोटी, चमोली।
2. सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह, 21 वर्ष, निवासी;- नारायण बगड़ चमोली।
मृतक का विवरण :- सूरज।
Discussion about this post