जिला प्रशासन का सख्त एक्शन, दोषियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
देहरादून– जिले में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आटा सप्लाई करने वाले होलसेलर, रिटेलर और सप्लायर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। प्रशासन ने संबंधित स्टॉक को सीज कर दिया है, ताकि मिलावटी आटे की बिक्री को पूरी तरह रोका जा सके।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए विशेष प्रबंधन
जिलाधिकारी ने मरीजों के बेहतर इलाज और समन्वय के लिए जिला चिकित्सालय, दून अस्पताल और इंद्रेश अस्पताल में मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि:
-
दून अस्पताल – 105 मरीज भर्ती
-
कोरोनेशन अस्पताल – 90 मरीज भर्ती
-
इंद्रेश अस्पताल – 30 मरीज भर्ती
डॉक्टरों की टीम सभी मरीजों का इलाज कर रही है, जबकि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
डीएम की अपील – साबुत कुट्टू व सिंघाड़ा खरीदें, पिसवाने के बाद करें सेवन
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग कुट्टू और सिंघाड़े का आटा खुला खरीदने से बचें। बेहतर होगा कि इन्हें साबुत रूप में खरीदकर स्वयं पिसवाएं और फिर सेवन करें।
मिलावट की सूचना दें, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
अगर किसी को किसी विक्रेता द्वारा मिलावटी आटा बेचने की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना निम्नलिखित नंबरों पर दें:
📞 पुलिस कंट्रोल रूम – 112
📞 जिला आपदा परिचालन केंद्र – 0135-2626066
📞 संबंधित एसडीएम एवं सीओ कार्यालय
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर गिर सकती है गाज
इस पूरे मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है। सूत्रों के मुताबिक, डीएम जल्द ही इस पर कड़ा एक्शन ले सकते हैं और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध खाद्य पदार्थों की जानकारी तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की है।