नैनीताल। उत्तराखंड के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 14 अगस्त को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में लगातार तीन गोलियां चलने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए नैनीताल के एसएसपी को फटकार लगाई थी। बताया गया कि ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस फायरिंग में खैरना निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।
शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना बेतालघाट में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके दो वाहन सीज कर दिए।
गिरफ्तार आरोपी:
-
दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28) – निवासी रामनगर
-
यश भटनागर उर्फ यशु (19) – निवासी रामनगर
-
वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39) – निवासी रामनगर
-
रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28) – निवासी रामनगर
-
प्रकाश भट्ट (28) – निवासी बिन्दुखत्ता
-
पंकज पपोला (29) – निवासी बिन्दुखत्ता
Discussion about this post