You might also like
पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां विजिलेंस की टीम ने एक कानूनगो को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो नारायण सिंह कठायत, डीडीहाट तहसील में तैनात था।
मिली जानकारी के अनुसार, तहसील वार्ड, डीडीहाट निवासी दीपक सिंह डसीला ने अपने निजी भूखंड पर भवन निर्माण कार्य शुरू किया था। इसी दौरान कानूनगो ने उस भूमि को ‘बेनाप’ घोषित करते हुए निर्माण कार्य में बाधा डालनी शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि कानूनगो ने मामला रफा-दफा करने के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की और जब पैसे नहीं दिए गए, तो उसे लगातार कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाने लगी।
थक-हारकर पीड़ित ने हल्द्वानी स्थित विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। गुरुवार को जैसे ही पीड़ित कानूनगो के सरकारी आवास पर रिश्वत की रकम देने पहुंचा, टीम ने पहले से घेराबंदी कर रखी थी और मौके पर ही आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने करीब तीन घंटे तक आरोपी के आवास की तलाशी ली और पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के खोल्टा मोहल्ला, जेएमके टाइल्स के पास निवास कर रहा है, जबकि मूल रूप से वह ग्राम पजीना, पट्टी शहरू, तहसील रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा का निवासी है। विजिलेंस टीम उसके बैंक खातों और अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रही है।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।