उत्तराखंड में पहली बार समर्पित CTRU की स्थापना
(Dedicated Clinical Trial and Research Unit in Uttarakhand)
देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 20 मई – अंतर्राष्ट्रीय क्लीनिकल ट्रायल दिवस (International Clinical Trial Day) के अवसर पर मॉडर्न क्लीनिकल ट्रायल एंड रिसर्च सेंटर (Modern Clinical Trial and Research Center) का उद्घाटन किया गया। यह उत्तराखंड में पहला ऐसा केंद्र है जो पूरी तरह से Clinical Trials और Medical Research को समर्पित है।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 से ही श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में क्लीनिकल ट्रायल्स पर कार्य किया जा रहा है। अब इस कार्य को एक समर्पित और तकनीकी रूप से सुसज्जित केंद्र के रूप में विस्तार दिया गया है।
शोध कार्य की अगुवाई करेंगे डॉ. तनुज भाटिया
(Dr. Tanuj Bhatia to Lead Clinical Research Activities)
इस सेंटर का संचालन डॉ. तनुज भाटिया, डायरेक्टर, क्लीनिकल ट्रायल एंड रिसर्च यूनिट (CTRU) व विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा किया जाएगा। डॉ. भाटिया ने बताया कि इस यूनिट में नई दवाइयों (New Drug Trials) और वैक्सीन (Vaccines) पर रिसर्च किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Clinical Trials किसी नई दवा, वैक्सीन या इलाज की पद्धति को मान्यता देने से पहले उसका वैज्ञानिक परीक्षण होता है ताकि उसकी Effectiveness और Safety सुनिश्चित की जा सके।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
(Inauguration Ceremony with Traditional Lamp Lighting)
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे:
-
प्रो. डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, डायरेक्टर, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज
-
डॉ. उत्कर्ष शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
-
डॉ. अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक
-
डॉ. गौरव रतूड़ी, चिकित्सा अधीक्षक
-
डॉ. अमित मैत्रेय, वरिष्ठ चिकित्सक
दिग्गज विशेषज्ञ कर रहे हैं रिसर्च कार्य
(Expert Doctors Driving Advanced Medical Research)
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कई अनुभवी डॉक्टर इस यूनिट में Modern Drug Trials पर कार्य कर रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:
-
डॉ. जगदीश रावत – वरिष्ठ छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ (Asthma Research)
-
डॉ. विवेक रोहिल्ला – गुर्दा रोग विशेषज्ञ
-
डॉ. मोहन ध्यानी व डॉ. शोभित गर्ग – वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ
-
डॉ. नीति कुमारी – त्वचा एवं यौन रोग विशेषज्ञ
-
डॉ. रोहिताश शर्मा – वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन
-
डॉ. प्रशांत शारदा – इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट
डॉ. रावत द्वारा अस्थमा (Asthma) पर किए गए आधुनिक शोध के आधार पर विकसित दवा का लाभ अब तक सैकड़ों मरीजों को मिल चुका है। वहीं, डॉ. भाटिया और डॉ. रोहिल्ला अत्याधुनिक चिकित्सा शोध पर कार्य कर रहे हैं।
उद्देश्य: आधुनिक दवाओं को उपचार में लाना
(Objective: Implementing Modern Medicines in Treatment)
इस रिसर्च सेंटर का मुख्य उद्देश्य है कि डॉक्टर भविष्य की Modern Medicines को आज के संदर्भ में समझें और मरीजों के इलाज में उनका उपयोग कर सकें। यह यूनिट उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए Healthcare Advancement की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल साबित होगी।