खटीमा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र स्थित अपने पैतृक खेत में खुद धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम को नमन किया। पारंपरिक अंदाज़ में की गई इस रोपाई के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में उतरते ही पुराने दिनों की स्मृतियाँ ताजा हो गईं, जब वे भी परिवार के साथ खेतों में काम किया करते थे।
Discussion about this post