मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में वन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए।
किसी बच्चे पर गुलदार आक्रमण करता है तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के बना अधिकारी एवं डीएफओ की जिम्मेदारी तय की जाए गुलदार के मानव आक्रमण से संबंधित चिन्हित स्थानों के लिए एक्शन प्लान बनाया जाए
वन्यजीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से एक टास्क फोर्स बनाई जाए। वन क्षेत्र में अवैध खनन एवं अवैध पातन पर सख्त कार्रवाई की जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों के संरक्षण मानो एवं वन जीवन के संघर्ष को कम करने भू संकलन को कम करने के लिए वन विभाग द्वारा इनोवेटिक प्रयास किए जाएं इनोवेटिव कार्यों के लिए वन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिया जाए जंगली जानवरों से किसानों को नुकसान ना हो इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह धरातल पर दिखे।
बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल महाप्रबंधक वन निगम डी जे के शर्मा प्रमुख वन संरक्षक सुश्री ज्योत्सना शिथलिंग एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे