कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई सारी पाबंदियां 31 मार्च से खत्म करने का ऐलान किया है।
आपको बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। अगर साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फ़ीसदी से ज्यादा हो और अस्पतालों में 40 फ़ीसदी बेड जाएं, ऐसी स्थिति में राज्य में प्रतिबंध लागू कर सकते हैं। वरना सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाने के लिए कहा गया है। वर्तमान में देश में 0.28 फ़ीसदी संक्रमण दर पहुंच गई है और 98.7% मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 1778 मामले देशभर में है जबकि 21 जनवरी को 347254 मामले थे।
Discussion about this post