सतर्कता टीम की ट्रैप कार्रवाई में आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड में Anti-Corruption के मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सतर्कता अधिष्ठान, देहरादून की ट्रैप टीम ने पटेलनगर क्षेत्र के आईएसबीटी चौकी प्रभारी Sub Inspector (SI) Devesh Khugshal को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों Arrest किया है।
यह कार्रवाई 14 मई 2025 को उस समय की गई जब आरोपी अधिकारी शिकायतकर्ता से Illegal Bribe ले रहा था। सतर्कता विभाग ने इस गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के Zero Tolerance Policy के तहत एक अहम उपलब्धि बताया है।
गैंगस्टर एक्ट की धमकी देकर मांगी थी 5 लाख की रिश्वत
शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग को दी गई Written Complaint में बताया कि देहरादून के बजांरावाला क्षेत्र में चल रहे एक Land Dispute की जांच चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल द्वारा की जा रही थी। शिकायत के अनुसार, अधिकारी ने जांच में राहत देने के बदले 5 लाख रुपये की रिश्वत की Demand की और जेल भेजने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता और उसके साथी रिश्वत देने को तैयार नहीं थे और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की। सतर्कता टीम ने मामले की Secret Inquiry की, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने पर तुरंत Trap Operation प्लान किया गया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज, जांच जारी
14 मई को योजना के मुताबिक, सतर्कता की टीम ने आरोपी उपनिरीक्षक को शिकायतकर्ता से 1 Lakh Rupees Cash लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उस पर Prevention of Corruption Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
ट्रैप टीम को मिलेगा इनाम, जनता से सतर्क रहने की अपील
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को उनकी Outstanding Performance के लिए Cash Reward देने की घोषणा की है।
साथ ही, विभाग ने राज्य के लोगों से अपील की है कि यदि कोई Government Officer या कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अपने पद का दुरुपयोग करता है, तो इसकी सूचना निडर होकर Helpline Number 1064 या WhatsApp Number 9456592300 पर दें। यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ जनभागीदारी को बढ़ावा देगा।