ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हल्द्वानी कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरियों से ग्रामीण दहशत में हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के हाथ खाली हैं,ये शातिर चोर पुलिस को आसानी से चकमा दे रहें हैं,बीते दो माह में चोरों ने चोरी की पांचवीं घटना को अंजाम दिया हैं।
कल देर रात हरिपुर लालमणि निवासी भूपेश पंत के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया,इस दौरान वह घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे एवं अन्य कमरे में उनकी माता जी और बेटा सो रहा था।
उनकी धर्मपत्नी रात्रि शिफ्ट की ड्यूटी में थी इस दौरान शातिर चोर ने खिड़की की सरिया काटकर अंदर कमरे में घुस गए और कमरा अंदर से बंद कर दिया।
अलमारी खोलकर समूह की महिलाओं से जुड़े ₹80000 नकदी,गले की चेन सोने की,कान के झुमके 10 ग्राम,विष्णु प्रतिमा एवं अन्य सोना 15 ग्राम चोरी कर लिया।
सुबह जब भूपेश पंत की धर्मपत्नी घर पहुंची तो उन्होंने परिवार को उठाया और यह सब देखा,इसकी सूचना पर तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित मोहन नेगी और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी को दी गई,पुलिस ने मौके पर आकर कमरा खुलवाया और सामान परिवार के साथ चेक किया।
पूर्व ग्राम प्रधान प्रधानपति ललित मोहन नेगी ने कहा कि लगातार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है,पुलिस को रात भर गश्त करनी चाहिए जो ग्रामीण क्षेत्रों में अब नहीं हो रही है,इस तरह से लगातार चोरी की घटनाएं होना और उनका खुलासा न होना जहां एक तरफ चोरों के हौसले बुलंद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।