आय दिन हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है थमने का नाम नहीं ले रहे। अब खबर जो सामने आ रही है दिल दहला देने वाली है। दिल्ली में उत्तराखंड के युवा मनोज नेगी की दो युवकों ने चाकू से गोदकर कर निर्मम हत्या कर दी।
यह घटना शुक्रवार रात की है जब मनोज नेगी इंस्टिट्यूट से घर वापस लौट रहा था,तभी कुमाऊँ गली में दो लड़कों ने चाकू से उसके पेट,कमर,गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों पर वार किया,जिससे मनोज नेगी की मौत हो गई।
मनोज का कसूर सिर्फ़ इतना था कि उसने घटना से कुछ दिन पहले अपनी नाबालिक बहन के साथ छेड़छाड़ करने वाले गली के दो-तीन नाबालिक लड़कों से इस सम्बन्ध में अपना गुस्सा ज़ाहिर कर विरोध दर्ज किया था। लेकिन मनोज नेगी के परिवार वालों को यह पता नहीं था कि अपनी छोटी बहन की रक्षा करने एवं छेड़छाड़ के विरोध करने पर उनके पुत्र की हत्या कर दी जाएगी।
मनोज नेगी का परिवार मूल रूप से रानीखेत के रहने वाला है। मनोज नेगी को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के संस्थापक जगदीश भट्ट ने सामने आकर सैकड़ों उत्तराखंडी लोगों के साथ पटेल नगर थाने में धरना एवं प्रदर्शन किया,साथ ही इन लोगों ने मनोज नेगी के इंसाफ के लिए शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर दो घंटे तक प्रदर्शन भी किया।