11 साल के बच्चे की सौतेली मां ने की हत्या
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक देहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक कलयुगी सौतेली मां ने जायदाद में बंटवारे के शक में 11 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।उसके बाद शव को घर के ही सेफ्टी टैंक में छुपा दिया।
हालांकि घटना के 24 घंटे के भीतरी पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी महिला को उसकी सहेली के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूरी घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी की है, जहां रविवार को 11 वर्षीय शब्द उर्फ शब्बी अचानक गायब हो गया. इसके बाद परिवार ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं लगा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाश का प्रयास किया और उसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी. फिर उसके बाद शातिराना साजिश की परतें खुलती चली गई।
जांच के दौरान पुलिस ने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को जब गौर से देखा तो पता चला कि घटना वाले दिन शब्द घर से बाहर ही नहीं निकला था. उसके बाद पुलिस ने जब घर में तलाश किया तो घर के अंदर बने सेफ्टी टैंक में पत्थर से बंधा शव बरामद हुआ. 11 साल के मासूम की हत्या इस कदर किये जाने के बाद पुलिस भी हैरान थी और इलाके में भी हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि बच्चा घटना वाले दिन घर से बाहर ही नहीं निकाला तो पुलिस का शक घर के ही किसी सदस्य पर टिक गई. क्योंकि घटना के समय न तो बच्चे के पिता और न ही उसके दादा घर पर मौजूद थे. महज उसकी सौतेली मां रेखा मौजूद थी. तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो खुद पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए।
पुलिस पूछताछ में रेखा ने बताया कि उसकी शादी तकरीबन तीन साल पहले राहुल से हुई थी और शब्द राहुल की पहली पत्नी का बेटा था. रेखा को इस बात का शक था कि कहीं राहुल बेटे शब्द के नाम अपनी कोई जायदाद ना कर दे और फिर उसने हत्या की साजिश रचते हुए वारदात को अंजाम दे डाला।
सहेली के साथ मिलकर की हत्या
रेखा ने इसी शक के चलते शब्द के कत्ल की साजिश रची और अपनी इस साजिश में उसने अपने ही पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली पूनम को भी शामिल कर लिया। रविवार को जैसे ही घर के सभी पुरुष काम पर चले गए, तभी पूनम के साथ मिलकर रेखा ने शब्द का चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सेफ्टी टैंक में पत्थर के सहारे डाल दिया. रेखा को ये पता था कि पानी में रहकर शव कुछ दिन बाद अपने आप गल जाएगा. अपनी साजिश के तहत उसने शाम के समय अपने पति राहुल को बताया कि शब्द घर वापस ही नहीं आया. इसके बाद पिता ने इसकी शिकायत मोदीनगर थाने में दी और पुलिस तफ्तीश शुरू हुई. रेखा इतनी शातिर दिमाग है कि जांच के दौरान भी वह बार-बार पुलिस कर्मियों से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाती रही।
घर के बाहर लगे सीसीटीवी ने तमाम राज खोल दिए. रेखा के इकबालिया बयान के बाद पुलिस ने रेखा और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है।
Discussion about this post