रिपोर्ट वैष्णवी भट्ट
उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) कर्मियों के लिए खुशी की खबर है। प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जितने भी उपनल कर्मचारी हैं उनको पहले तीन महिने में प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता था। लेकिन अब हर महिने प्रोत्साहन भत्ता दिया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है की इससे करीब 25 हजार लोगो को लाभ मिलेगा।
18 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को लिया गया था । जिसके बाद सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की तरफ से उपनल कर्मियो के लिए आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि बहुत समय से उपनल कर्मचारी संगठन इस मामले में मांग कर रहे थे। जिसका शासनादेश अब जारी किया गया है।
बता दें कि जिन कर्मियो को 10 वर्ष का अनुभव है। इनको अब तक तीन महीने मे चार हजार 956 रुपये और 10 साल से ज्यादा अनुभव वाले कार्मिकों को 5 हजार 989 रुपये तीन महीने के प्रोत्साहन भत्ते के रूप में दिए थे। जो उन्हें अब उनको हर महीने के अनुसार दिए जाएंगे। प्रोत्साहन भत्ते की राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संगठन ने सरकार के इस फैसले को खुशी बताई है।
Discussion about this post