मामले की शिकायत पर देहरादून कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई सांसद डॉ. नरेश बंसल के निजी सचिव डॉ. कमल किशोर की ओर से दी गई तहरीर के बाद की गई।
कैसे हुआ खुलासा:
डॉ. कमल किशोर के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ‘साहिल बब्बर’ नाम से LinkedIn पर सांसद डॉ. नरेश बंसल के कार्यालय के नाम से फर्जी पेज चलाकर लोगों से संपर्क कर रहा है।
इस पेज पर दो महीने की ‘Parliamentary Internship Program’ की पेशकश की जा रही थी। इतना ही नहीं, आरोपी युवाओं को 15 अगस्त की लालकिला परेड और 26 जनवरी 2026 की गणतंत्र दिवस परेड के स्पेशल पास (टिकट) दिलाने का लालच भी दे रहा था।
सांसद कार्यालय का बयान:
डॉ. कमल किशोर ने स्पष्ट किया कि सांसद डॉ. नरेश बंसल के कार्यालय की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक पेज या इंटर्नशिप प्रोग्राम नहीं चलाया जा रहा है। न ही किसी प्रकार के विशेष पास वितरण से संबंधित कोई घोषणा की गई है।
पुलिस जांच और चेतावनी:
देहरादून पुलिस ने साइबर सेल को जांच सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित साइबर ठगी गिरोह का काम प्रतीत होता है, जो युवाओं को प्रतिष्ठित इवेंट्स और इंटर्नशिप ऑफर्स के नाम पर भ्रमित कर रहा है।
पुलिस ने आम नागरिकों और खासकर युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध सोशल मीडिया लिंक या ऑफर पर भरोसा न करें। यदि किसी को ऐसा फर्जी पेज या लिंक दिखे तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में इसकी जानकारी दें।












Discussion about this post