देहरादून,
देहरादून जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित लोगों को सुरक्षित और व्यवस्थित ठहराव देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में राहत शिविरों में रह रहे लोगों को पास के अच्छे होटलों में शिफ्ट किया गया है।
किन होटलों में शिफ्ट हुए प्रभावित
-
कार्लीगाड के 60 प्रभावित – होटल हिमालयन व्यू
-
सेरागांव के 32 लोग – ईरा रिज़ॉर्ट
-
कुल्हान के 76 प्रभावित – हिल व्यू होटल
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभावितों को साफ-सुथरे और सुरक्षित वातावरण के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन व स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाए।
प्रभावितों के लिए 5 होटल अधिग्रहित
आपदा प्रभावितों की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने 5 होटल अधिग्रहित किए हैं –
-
वाईब्स लाइन
-
आईसबर्ग
-
हेली रिसोर्ट एण्ड रेस्टोरेंट
-
होटल हिल व्यू
-
पर्ल इन
प्रत्येक होटल में समन्वय और देखरेख के लिए 2-2 कार्मिक तैनात किए गए हैं। साथ ही जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सीएम के निर्देश पर मिल रही हरसंभव मदद
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा –
“मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी और कर्तव्य है।”
एयरलिफ्ट कर पहुंचाया राशन
देहरादून जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री से अनुमति प्राप्त कर संपर्कविहीन गांवों – फुलेत, सरखेत, छमरौली, सिल्ला, क्यारा और आसपास के क्षेत्रों में राशन एयरलिफ्ट किया।
-
कुल 150 राशन किट भेजी गईं।
-
प्रत्येक किट का वजन लगभग 15-20 किलो।
-
इसमें दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी, बिस्कुट और भूने चने जैसी आवश्यक सामग्री शामिल रही।
इन गांवों में सड़क संपर्क टूटने से 60 परिवार संकट में आ गए थे। एयरलिफ्ट किए गए राशन से अब प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
Discussion about this post