प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में स्थित शव विच्छेदन गृह हेतु मोर्चरी कैबिनेट खराब होने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय को शव विच्छेदन गृह हेतु मोर्चरी कैबिनेट क्रय करने हेतु तत्काल 02 लाख रू0 की धनराशि जारी करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को शीघ्र शव विच्छेदन गृह हेतु मोर्चरी कैबिनेट क्रय करने एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के दिशा- निर्देश दिए।
ज्ञातब्य है कि प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में शव विच्छेदन गृह हेतु मोर्चरी कैबिनेट बार-बार तकनीकि खराबी के कारण शवों को सुरक्षित रखने हेतु दून मेडिकल कालेज स्थानांतरित करना पड़ता था।
Discussion about this post