अंतरराष्ट्रीय इम्यूनोलॉजी दिवस 29 अप्रैल के उपलक्ष्य में श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के विकृति विज्ञान विभाग ने Flowcytometry पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। अध्यक्ष डॉक्टर सीमा जीवी आचार्य व सचिव डॉक्टर मुक्ति शर्मा ने विभिन्न संस्थाओं ( एआईआईएमएस ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, सुभारती मेडिकल कॉलेज, ग्राफिक एरा , IIT रुड़की इत्यादि) के प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर रामकुमार वर्मा , उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ओहरी, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर अमित वर्मा एवं कैंसर शल्यक्रिया विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज गर्ग ने दीप उज्ज्वलन करके कार्यशाला का प्रारंभ किया। वरिष्ठ वक्ता डॉक्टर शशांक, डॉक्टर सीमा आचार्य, डॉक्टर प्रियमवदना एवं डॉक्टर विभा गुप्ता ने इस गूढ़ विषय पर अपना ज्ञान और अनुभव सांझा किया। वरिष्ठ lab technologist श्री हेमंत सैनी और श्रीमती कविता चमोली ने सैंपल्स का प्रसंस्करण दिखाया। विकृति विज्ञान विभाग के समस्त कार्यकर्ता , प्रमुख रूप से डॉक्टर शीनम, डॉक्टर ब्रजेश ,डॉक्टर सदफ के अतिरिक्त स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यशाला को उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने चार क्रेडिट hours प्रदान करके इसकी महत्ता का समर्थन किया