रामपुर तरिहा कांड-आंदोलनकारियों पर फर्जी मामले दर्ज करने के मामले में पूर्व CBI इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के बयान विशेष अदालत में दर्ज हुए
अगली सुनवाई के लिए 7 अगस्त नियत
मुज़फ्फरनगर।गत दो अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा पर उत्तराखंड प्रथक आंदोलन कारियों पर पुलिस फायरिंग महोलाओं पर अत्याचार की घटना के बाद पुलिस कार्यवाही को सही दर्शाने के लिए आंदोलन कारियों पर फर्जी हत्यार बरामद करने के एक मामले में आज विशेष अदालत में तत्कालीन सीबीआई इंस्पेक्टर यशपाल सिंह जिन्होंने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी बयान दर्ज हुए मामले में बृजकिशोर सहित 4 पुलिस कर्मी आरोपी हैं विशेष अदालत के जज मयंक जयसवाल ने अगली सुनवाई के लिए 7 अगस्त नियत की है, बचाव पक्ष के ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंदर कुमार शर्मा ने पैरवी करतेहुए सीबीआई गवाह से जिरह की बता दें की रामपुर तिराहा कांड में सीबीआई ने जांच कर कई मामले दर्ज किए थे इन मे एक मामला आंदोलनकारियों पर फर्जी मामले दर्ज करने व फर्जी शास्त्र बरामद दिखाने का आरोप है सीबीआई ने धारा 182,211,218 120 बी आई पी सी के तहत कोर्ट में मामला दाखिल किया था!!
Discussion about this post