You might also like
चीन में रेस्टोरेंट व्यवसाय की एक बड़ी श्रृंखला खड़ी कर चुके और उत्तराखंड की माटी से जुड़े देव रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस अहम मुलाकात में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वरोजगार, पर्यटन और निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सीएम धामी ने देव रतूड़ी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रवासी उत्तराखंडियों की भागीदारी से राज्य के विकास की गति तेज होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके विचारों को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
देव रतूड़ी ने बताया कि वे उत्तराखंड के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि लोग अपने गांव में रहकर ही रोजगार पा सकें और पलायन की समस्या पर अंकुश लगे। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ अभिनव योजनाओं पर भी चर्चा की।
यह मुलाकात राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है, खासतौर पर ऐसे समय में जब सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
Discussion about this post