बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरजुड़ में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपित शराब के नशे में था और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई।
पत्नी का सिर पटककर उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार, बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी तीन साल पहले सहारनपुर जिले के रसूलपुर निवासी इसराना से हुई थी। शादी के बाद से ही महिला के परिवारवालों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। शनिवार देर शाम इरशाद शराब के नशे में घर पहुंचा, जहां किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर उसने इसराना की पिटाई शुरू कर दी और फिर उसका सिर जोर से फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। वहीं, मृतका के मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।