हरिद्वार। खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताने वाले एक ठग को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते पांच दिनों से होटल में ठहरकर बैठकें कर रहा था और लोगों को झांसे में लेने की कोशिश कर रहा था। होटल रिसेप्शनिस्ट की सतर्कता से पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि खड़खड़ी स्थित होटल उदमन ऑर्चिड के रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि 5 मार्च 2025 से होटल में ठहरे अमरिंदर सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताया और होटल की सुविधाओं का लाभ उठा रहा था। इसके अलावा, वह होटल में लोगों को बुलाकर बैठकें भी कर रहा था।
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल होटल में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी अमरिंदर सिंह, पुत्र किक्कर सिंह, निवासी नाजूशाह, थाना कुलगढ़ी, जिला फिरोजपुर, पंजाब है। पुलिस ने उसके पास से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी की जांच जारी
एसएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस ठगी के पीछे और कौन लोग शामिल हैं। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में जय शाह के नाम पर ठगी का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले, एक अन्य ठग ने खुद को जय शाह बताकर उत्तराखंड के तीन विधायकों से पार्टी फंड के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।