सहारनपुर के जंगलों में बना रखी थी फैक्ट्री, चारधाम यात्रा के दौरान भारी मुनाफा कमाने की थी तैयारी…
देहरादून पुलिस ने नकली पनीर के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सहारनपुर से लेकर देहरादून, सहसपुर, सेलाकुई और चकराता तक नकली पनीर की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने रायपुर और सहारनपुर में छापेमारी कर 2320 किलो नकली पनीर बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज कुमार, शाहरुख और नरेंद्र सिंह इस पूरे नेटवर्क के सरगना हैं। पूछताछ में सामने आया कि इन आरोपियों ने चारधाम यात्रा के दौरान नकली पनीर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बनाई थी।
कैसे हुआ खुलासा:
-
पुलिस ने रायपुर क्षेत्र की एक दुकान पर छापा मारकर पहले 2 आरोपियों को पकड़ा और नकली पनीर की खेप जब्त की।
-
पूछताछ में पता चला कि बाकी तीन आरोपी साझेदारी में यह धंधा चला रहे हैं।
-
सहारनपुर के कासमपुर क्षेत्र के जंगलों में एक फैक्ट्री में नकली पनीर केमिकल से तैयार किया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी:
-
मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल, हरबर्टपुर, विकासनगर
-
शाहरूख पुत्र मुनफैत, कुंजा ग्रांट, विकासनगर
-
नरेंद्र सिंह पुत्र नकली सिंह, छोटुवाला, विकासनगर
-
अब्दुल मन्नान पुत्र सलीम अहमद, ईश्वर विहार, रायपुर
-
आरिफ पुत्र मेहंदी हसन, बैरागीवाला, सहसपुर
बरामदगी का विवरण:
-
2320 किलो नकली पनीर: देहरादून और सहारनपुर से बरामद
-
पिकअप वाहन: नकली पनीर की सप्लाई में इस्तेमाल किया गया
नकली पनीर की आपूर्ति कहां-कहां:
-
सहसपुर, सेलाकुई, विकासनगर, चकराता
-
चारधाम यात्रा मार्गों पर होनी थी सप्लाई की योजना
पुलिस टीम:
-
निरीक्षक प्रदीप नेगी, भरत रावत, संजय रावत सहित रायपुर थाने की टीम
-
एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व उनकी टीम