राज्य का इकलौता विश्वविद्यालय बना टॉप-50 में
उत्तराखंड का यह इकलौता विश्वविद्यालय है, जो लगातार देश के शीर्ष-100 और अब टॉप-50 विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाए हुए है। पिछले साल ग्राफिक एरा 52वें स्थान पर था, जबकि इस बार उसने छलांग लगाकर 48वां स्थान हासिल किया।
ओवरऑल रैंकिंग और अन्य उपलब्धियां
-
ओवरऑल रैंकिंग: 72वां स्थान (पिछले साल 79)
-
इंजीनियरिंग शिक्षा में: 52वां स्थान
-
मैनेजमेंट शिक्षा में: 52वां स्थान (पिछले साल 59)
खुशियों का जश्न
इस उपलब्धि पर GEGI समूह के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला और VCP राखी घनशाला ने सभी शिक्षकों और स्टाफ को बधाई दी। विवि परिसर में मिठाइयां बांटी गईं, छात्रों ने डांस कर जश्न मनाया और कमल-राखी घनशाला पर फूलों की बारिश की गई।
नई खोजें और रिकॉर्ड प्लेसमेंट
डॉ. घनशाला ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं को विश्व की नवीनतम तकनीक से जोड़ने और इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप कोर्स तैयार करने से प्लेसमेंट और रिसर्च के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। साथ ही, ग्राफिक एरा का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी लगातार नए मुकाम हासिल कर रहे हैं।
शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर
उन्होंने बताया कि यह रैंकिंग सुधार शिक्षा की उच्च गुणवत्ता, इंडस्ट्री-रेडी कोर्स, देश-विदेश से आए उच्च शिक्षित फैकल्टी और निरंतर रिसर्च के कारण संभव हो पाया है।
कार्यक्रम में शामिल रहे
सेलिब्रेशन में VC डॉ. नरपिंदर सिंह, Pro-VC डॉ. संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार शर्मा और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के VC डॉ. अमित आर. भट्ट भी मौजूद रहे।
Discussion about this post