श्रीनगर विधानसभा के अन्तर्गत पैठाणी के समीप आज एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वाहन में 14 लोग सवार थे, जिसमे से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि 13 लोगों को पाबौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां मौके पर 3 लोगों की और मौत हो गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही प्राथमिक उपचार के बाद दो व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई,बाकी आठ लोगों को रेफर कर जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा है।
जिला चिकित्सालय चिकित्सक डॉ राहुल और सीओ सदर पौड़ी प्रेम लाल टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में लाए गए 8 घायलों में से तीन घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।
श्रीनगर के नव निर्वाचित विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से उनका मन बहुत दुःखी हुआ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दे ।
डाॅ धनसिंह रावत ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सुमुचित उपचार के लिए जिलाधिकारी पौड़ी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर उन्हें निर्देश जारी कर दिए हैं। हमारी सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारो के साथ खड़ी है।