ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
इस समय लोकसभा चुनाव का दौर है,ऐसे में प्रत्याशी जगह-जगह जनसभा कर रहे हैं,सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं *कितना अच्छा हो यदि नेताओं की इन रैलियों में रक्तदान शिविर का आयोजन भी हो*
ताकि चुनाव जीतने के बाद हालत जो भी है अभी तो नेताओं की भीड़ किसी मरीज के काम आ सके।
इस समय हल्द्वानी के ब्लड बैंको कि यदि बात करें तो जिस तरह हल्द्वानी के राजपुरा में पानी का सूखा पड़ा हुआ है,इस तरह ब्लड बैंक रक्तबीन सूखते जा रहे हैं।
सुशीला तिवारी अस्पताल की बात करें तो ए पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव एक यूनिट भी रक्त ब्लड बैंक में नहीं है,तो वही हल्द्वानी के दूसरे सरकारी ब्लड बैंक बेस अस्पताल में कल देर शाम तक सिर्फ एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड रह गया था।
रक्तदान शिविर का आयोजन अब बहुत कम हो गए हैं,ऐसे में रक्त बिन सरकारी अस्पतालों में मरीज परेशान घूम रहे हैं।
आखिर अस्पताल प्रबंधन और राज्य सरकार क्यों रक्त शिविरों के प्रति गंभीर नहीं है,यह चिंता का विषय है वह तो कुछ सामाजिक संस्थाएं लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं तभी थोड़ा काम चल पा रहा है।
यदि जिले के जिम्मेदार अधिकारी इसका संज्ञान ले और कॉलेज सिडकुल कंपनी आदि में रक्तदान शिविर का आयोजन करें तो शायद हालात सामान्य हो सके या फिर नेताओं की भीड़ रक्तदान को भी आगे आए तो हालात सुधरे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798