शनिवार को हल्द्वानी में कालाढूंगी मार्ग स्थित पंजाबी कॉलोनी में देर रात थोक कपड़ा व्यापारी के घर पर आग लग गई है जिससे चारो तरफ हड़कंप मच गया है।
कॉलोनी की महिलाओं ने छत पर आग धधकती देख व्यापारी को सूचना दी। इसके बाद कपड़ा व्यापारी ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कालाढूंगी मार्ग स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार अग्रवाल कपड़ों के थोक विक्रेता हैं। सुशील अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात करीब 10:20 बजे परिवार के साथ खाना खाकर घर के दरवाजे में ताला डाल कर सोने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय कॉलोनी में टहल रहीं कुछ महिलाओं ने घर की ऊपरी मंजिल पर आग लगने की बात कही। आनन-फानन में वे परिजनों को लेकर घर से बाहर निकले और धधकती आग देखकर हैरान रह गए।
Discussion about this post