ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
ईएसआई निदेशक दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश के बाद प्रदेश के दस बड़े निजी अस्पतालों की शाख पर दाग लग चुके हैं,हल्द्वानी स्तिथि बालाजी हॉस्पिटल और बृजलाल हॉस्पिटल सहित प्रदेश के 10 नाम इसमें शामिल हैं।
इन प्राइवेट अस्पतालों पर फर्जी बिल बनाकर पैसे कमाने के आरोप लगे हैं,आदेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुबंधित चिकित्सा संस्थानों के यूटीआई पोर्टल पर जमा किए गए बिलों की समीक्षा की गई,जो दावा कर रहे हैं वह उपचार के व्यय से कहीं अधिक हैं।
ईएसआई से इलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति का अधिक बिल भेजने वाले राज्य के 10 अस्पतालों को ईएसआई निदेशालय ने निलंबित कर दिया है,अब यहां ईएसआई से इलाज नहीं होगा हालांकि जो मरीज यहां पहले से भर्ती हैं उनका उपचार जारी रहेगा।
बड़ा सवाल हैं की आखिर कितने समय से ये अस्पताल इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त थे और कितने समय की समीक्षा की गई हैं,सभी अस्पतालों को अगले एक माह की अवधि के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया हैं,देखना होगा की अब आगे इन अस्पतालों पर क्या कार्यवाही होती हैं और अब तक कितना घोटाला यह कर चुके हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post