ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
जनपद नैनीताल की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता भंडारी द्वारा इन दिनों शहर में व्यापक स्तर पर झोलाछाप क्लीनिकों पर छापे मारकर कार्यवाही कर रही हैं।
बीते दिनों स्वाथ्य विभाग को जानकारी मिली थी की शहर के भीतर ही इंद्रानगर में एक क्लिनिक जो की घर से ही संचालित होता हैं और बिना डिग्री डिप्लोमा वाला फर्जी डॉ इलाज करता हैं,जिसको लेकर आज एसीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम दोपहर वहां पहुंची।
एसीएमओ ने पाया की प्रकाश सरकार क्लिनिक नाम से संचालित क्लिनिक के पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं हैं,और ना ही यहां बैठने वाले चिकित्सक के पास कोई डिग्री हैं,एसीएमओ यह देख कर दंग रह गई को वहां पर ऐसे ही बिना व्यवस्थाओं के मरीज को भर्ती कर ड्रिप चढ़ाई जा रही हैं,उनके द्वारा तत्काल क्लिनिक को बंद कराया गया साथ ही संचालन करने वाले फर्जी डॉ को नोटिस दिया है और 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं।
एसीएमओ डॉ श्वेता भंडारी ने कहा की किसी भी हाल में मरीजों के इलाज से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा,यह एक अपराध हैं विभाग के पास कई इस तरह के संचालित क्लीनिकों की जानकारी मिली हैं जिसपर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post