देहरादूनः आय के अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पर जेल में बंद निलंबित आईएएस रामविलास यादव (ramvilas Yadav) को विजिलेंस की टीम एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
कोर्ट के आदेश पर 5 जुलाई को विजिलेंस की टीम आईएएस रामविलास यादव (ramvilas Yadav) को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं, रामविलास यादव (ramvilas Yadav) के वकील अभिनव शर्मा का कहना है कि बिना उनके पक्ष को सुने ही विजिलेंस को कोर्ट से रिमांड दी गई है. वकील अभिनव शर्मा का कहना है कि केस को दूसरी बेंच में शिफ्ट करने की मांग की जाएगी।
23 जून को गिरफ्तार कर भेजा जेलः उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक आय से 500 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस द्वारा बीते 23 जून 2022 को IAS रामविलास यादव (ramvilas Yadav) को गिरफ्तार कर देहरादून कोर्ट में पेश किया था. यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया देहरादून सुद्दोवाला जेल भेजने के बाद इस मामले में 6 जुलाई 2022 को कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होनी है। ऐसे में 4 जुलाई को विजिलेंस ने रिमांड के लिए याचिका कोर्ट में दाखिल की है।
आय से अधिक संपत्ति मामला: उत्तराखंड में पहली बार किसी IAS को हुई जेल, बुरे फंसे रामविलास यादव (ramvilas Yadav) आय से अधिक संपत्ति मामले में कानूनी शिकंजे में फंसे निलंबित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामविलास यादव (ramvilas Yadav) अभी तक देहरादून से लेकर यूपी के लखनऊ, गाजीपुर जैसे कई ठिकानों में करोड़ों की संपत्ति का कोई लेखा-जोखा जांच में प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं. इतना ही नहीं, आरोप है कि यादव इस केस के जांच में भी विजिलेंस को सहयोग नहीं कर रहे थे. यही कारण है कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद रामविलास जैसे ही 23 जून को देहरादून स्थित विजिलेंस मुख्यालय पहुंचे. वहां उनसे 14 घंटे की पूछताछ की गई. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया।
यादव की पत्नी और बेटी को नोटिस जारीः जानकारी के मुताबिक, आरोपी यादव पहले दिन से आय से अधिक संपत्ति मामले में अपनी पत्नी और बेटी से पूछताछ के लिए विजिलेंस को कह रहे हैं. ऐसे में इस मामले में विजिलेंस ने 27 जून को यादव की पत्नी और उनकी बेटी को दस्तावेज सहित पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. नोटिस के जवाब में यादव की पत्नी और बेटी ने 2 सप्ताह का समय मांगा है।
Discussion about this post