देहरादून, जिले के कुठालगेट क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने निर्माणाधीन साइट पर छापा मारकर जेसीबी, पोकलैंड मशीन और दो पिकअप वाहनों को सीज किया। इन पर ₹7.20 लाख का अर्थदंड भी लगाया गया है। सभी वाहन कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़े कर दिए गए हैं, जबकि जेसीबी और पोकलैंड को मौके पर ही सील कर दिया गया।
प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ सख्त नीति का संकेत देती है। साथ ही संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज कर दिए गए हैं।
शिकायत पर हुई त्वरित कार्रवाई
जिला प्रशासन को लंबे समय से कुठालगेट के समीप एक निर्माणाधीन साइट पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। जिलाधिकारी ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद एसडीएम मसूरी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर छापेमारी की और मौके से खनन में प्रयुक्त मशीनें व वाहन जब्त कर लिए।
लगातार हो रही है निगरानी
डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदार भी ठहराया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Discussion about this post