जनभावना के सम्मान में प्रशासन सख्त – मानकों की अनदेखी पर सीधा सीलिंग एक्शन
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के तहत देहरादून जिला प्रशासन ने फ्रंटफुट पर कार्यवाही करते हुए नियमविरुद्ध तरीके से घनी आबादी में लगाए गए दर्जनों हाई फ्रीक्वेंसी मोबाइल टावरों को सील कर दिया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में यह कार्यवाही विकासनगर तहसील के ग्राम बहादुरपुर (सेलाकुई, राजावाला रोड) एवं वार्ड 05 रामबाग (हरबर्टपुर) क्षेत्र में की गई। यहां बिना अनुमति और नक्शा पंजीकरण के टावर लगाए जा रहे थे, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।
प्रशासन ने जताई चेतावनी:
“अब यदि किसी ने टावर के लिए खूंटा-कील भी गाड़ा, तो वह सील की कार्यवाही के दायरे में आएगा” – जिला प्रशासन
प्रशासन का कहना है कि इन टावरों से निकलने वाले रेडिएशन का बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब किसी भी हाल में जनभावना के साथ खिलवाड़ और नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे कार्य छोटा हो या बड़ा – बिना अनुमति कुछ भी नहीं।
“विध्वंस ही है नियमविरुद्ध कार्यों का हश्र” – डीएम सविन बंसल
प्रशासन की यह त्वरित कार्यवाही यह संकेत देती है कि अब देहरादून में नियमों के खिलाफ चल रहे कार्यों को तुरंत रोका जाएगा। जनता की शिकायतों पर तेज और सटीक प्रतिक्रिया ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
Discussion about this post