देहरादून- उत्तराखंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एएनएम के 824 पदों के लिए की जा रही भर्ती प्रक्रिया में 60% अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म ही गलत भर दिया है।
जानकारी के मुताबिक अब तक 400 से अधिक अभ्यर्थी अपनी गलती मान कर आवेदन में सुधार के अनुरोध भी कर चुके हैं। इसी को देखते हुए चिकित्सा चयन आयोग ने अब आवेदन पत्रों में सुधार का मौका देने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड चिकित्सा चयन आयोग की बैठक में एएनएम भर्ती के लिए आए आवेदनों में बड़ी संख्या में हुई त्रुटि को लेकर चर्चा हुई है। जिसमें 824 पदों के लिए राज्य भर से 4951 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें से लगभग 3000 अभ्यर्थियों ने गलत आवेदन भर दिया है। लिहाजा एएनएम की भर्ती के लिए गलत आवेदन कर चुके युवाओं को गलती सुधारने का एक मौका देने का निर्णय लिया गया है। जल्द इस संबंध में उत्तराखंड चिकित्सा चयन आयोग अपनी वेबसाइट में जानकारी साझा करेगा और उसी के अनुसार युवा अपने आवेदन पत्रों में हुई गलतियों को सुधार पाएंगे आयोग ने कहा है कि दोबारा गलती करने वाले अभ्यर्थियों को दुबारा सुधार का मौका नहीं दिया जायेगा।