देहरादून: राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, इस बार केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार द्वारा भी इस बार दिवाली पर कार्डधारकों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है।
Latest news Ration Card Holder
today’s Ration Card Update in india
news of Ration Card Holder in india Uttarakhand broadcast
सरकार ने देशभर में बढ़ी हुई महंगाई को देखते हुए भी चीनी की कीमतों को कम करने का बड़ा फैसला लिया है।अब आपको चीनी के लिए सिर्फ 20 रुपये खर्च करने होंगे।
Ration Card Update: अब से आपको 20 रुपये में मिलेगी चीनी
(Ration Card Holder) आपको बता दें कि प्रशासन ने चीनी की कीमतों को कम करने का ऐलान किया गया है। अब आप राशन की दुकान से सिर्फ 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी ले सकते हैं। इसका फायदा अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा. राशन की दुकानों से आप गेहूं, चावल, दाल और चीनी समेत कई सामान ले सकते हैं।
Latest news Ration Card Holder
today’s Ration Card Update in india
news of Ration Card Holder in india Uttarakhand broadcast
इसके अलावा दिवाली के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के राशनकार्ड धारकों को दिवाली त्योहार के लिए 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया है।
इस सौ रुपये के पैकेट में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल होगी. मंत्रिमंडल के बयान में कहा गया है कि राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा है. वे राज्य द्वारा संचालित राशन की दुकानों से खाद्यान्न खरीदने के पात्र हैं।Latest news Ration Card Holder
today’s Ration Card Update in india
news of Ration Card Holder in india Uttarakhand broadcast
बता कि केंद्र सरकार ने भी दिसंबर तक फ्री राशन देने की सुविधा को बढ़ा दिया है.।केंद्र के अलावा राज्य सरकार कार्डधारकों को बड़ा फायदा दे रहा है।