कोरोना महामारी के कारण दो साल से बंद पड़ी अमरनाथ यात्रा इस बार 30 जून से फिर से शुरू हो जाएगी। अमरनाथ यात्रा के लिए 43 दिनों तक यात्रा करनी पड़ती है।
अमरनाथ यात्रा 30 जून 2022 से 11 अप्रैल 2023 तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा के लिए आपको पहले 11 अप्रैल से करना पड़ेगा।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बठैक में बताया गया कि, सरकार ने यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए अधिकारयों को निर्देश दिए गए है।
अमरनाथ यात्रा के लिए रोज दास हजार श्रद्धालु को जाने की अनुमति होगी और हेलिकाॅप्टर से अमरनाथ यात्रा पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग से होंगे। लेकिन इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किमी की यात्रा में यात्रियों के लिए निशुल्क बैटरी कार की सेवा मुहैया कराई जाएगी।