देहरादून: जन अधिकार मोर्चा (Jan Adhikar Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने आज एक बड़ा राजनीतिक फैसला लेते हुए अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (Rashtrawadi Regional Party) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर समाजसेवी डीएस रावत और अनुज गोदियाल ने भी पार्टी का दामन थामा।
राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने किया स्वागत | Political Event Uttarakhand
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल और प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल मौजूद रहे। उन्होंने सभी नव-शामिल सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर | Membership Campaign
शिवप्रसाद सेमवाल ने जानकारी दी कि पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सघन सदस्यता अभियान (Intensive Membership Drive) को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
पार्टी का फोकस सिर्फ मुद्दों पर | Issue-Based Politics
प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी न तो धर्म, न जाति और न ही क्षेत्र के नाम पर राजनीति करती है। पार्टी केवल विकास के मुद्दों (Development Issues) की बात करती है। इसी विचारधारा से प्रभावित होकर कई लोग पार्टी में जुड़ रहे हैं।
युवाओं के मुद्दे रहेंगे प्राथमिकता में | Youth Issues in Politics
ललित श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तराखंड से प्रतिभाशाली युवाओं का पलायन (Brain Drain from Uttarakhand), बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के मंच से इन समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने ली सदस्यता | Youth Joining Political Party
इस अवसर पर अमित पासवान, मोहित शर्मा, पंकज धीरज, अमित, अंकित, रोहित पासवान, दक्ष, नीरज, अदिति, संजय, गोलू, मानव आदि सैकड़ों युवा पार्टी में शामिल हुए।
कई प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद | Senior Party Leaders Present
कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन पंत ने किया।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोटियाल, संगठन सह-सचिव राजेंद्र सिंह गुसाईं, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसाईं, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शशि रावत, जिला संगठन महामंत्री दया राम मनोरी, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गोस्वामी सहित मंजू रावत, शांति चौहान, ऋषिका चौहान, रजनी कुकरेती, शोभित भद्री, सुमित्रा जोशी, कार्यालय प्रभारी सुभाष नौटियाल कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।