हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि फर्जी ट्रस्ट के नाम पर धन की उगाही की जा रही है।
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम से मिलता-जुलता फर्जी ट्रस्ट बनाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मंदिर के एक कर्मचारी समेत नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि फर्जी ट्रस्ट बनाकर ना सिर्फ धन की उगाही की गई, बल्कि मंदिर पर कब्जे की साजिश भी रची गई। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि मंदिर के कर्मचारी सुरेश तिवारी निवासी नई बस्ती ऋषिकुल, ठाकुर सिंह निवासी शिवलोक कालोनी हरिद्वार, वासु, सुदामा शुक्ला निवासी अमरधाम जस्साराम रोड श्रवणनाथ नगर, अश्विनी शुक्ला निवासी निर्मला छावनी हरिद्वार, आकाश शर्मा निवासी रामघाट, विनोद चौधरी बूढ़ी माता मंदिर कनखल, हितेश राज पुरोहित निवासी द्वारिका विहार कनखल और हिमांशु शर्मा निवासी राजघाट कनखल हरिद्वार ने मिलकर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट से मिलते-जुलते नाम का प्रयोग कर फर्जी तरीके से मां मनसा देवी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया।
इसमें राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क हरिद्वार के पते का प्रयोग कर फरवरी माह में सब रजिस्ट्रार कार्यालय हरिद्वार में पंजीकरण करा लिया, जिसमें राजाजी टाइगर रिजर्व का क्षेत्र का पता दर्शाया गया है।
सुरेश तिवारी को ट्रस्ट का अध्यक्ष, वासु सिंह को सचिव, अश्विनी शुक्ला को कोषाध्यक्ष, आकाश शर्मा, विनोद चौधरी, हितेश राजपुरोहित, हिमांशु शर्मा सदस्य दर्शाया गया। आरोप है कि मनसा देवी मंदिर के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए श्रद्धालुओं से दान एकत्र करने की नीयत से ये सब किया गया है।
शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।