भाजपा नेता संदीप कार्की की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि मुख्य अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, कारतूस के साथ ही कार भी बरामद की है। बीते 14 मई को भाजपा नेता संदीप कार्की की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मुख्य अभियुक्त ललित मेहता, उसके पिता मोहन और भाई दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ललित के पांच वाहनों को अवैध खनन में सीज कर दिया गया है।और अवैध खनन से अर्जित अन्य संपत्ति को भी सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ललित और उसके भाई दीपक के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही लाइसेंसी असलहे रखने वाले खनन कारोबारियों की सूची बना रहे हैं और कोई घटना में उनकी लिप्तता मिलने पर उनके लाईसेन्स कैंसिल करने के साथ ही वाहनों को सीज किया जाएगा।
Discussion about this post