ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
लोकसभा चुनाव आ गए हैं,रैली सभा सजे मंच गाड़ियों के काफ़िले और हेलीकॉप्टर किसी चीज़ में कोई कमी नहीं।
लेकिन अचंभित यह हैं की चुनाव में सरकार 80 करोड़ को राशन बांटना सरकार की महान उपलब्धियों में से एक बताती हैं,क्योंकि यह संख्या भारत की कुल आबादी की आधी से अधिक हैं।
ऐसे में नामांकन तिथियां घोषित होने के बाद नामांकन रैली का समय चल रहा हैं,जहां नेता मंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंच रहें हैं क्योंकि चुनाव में समय कम हैं और सभी जगह पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करना हैं।
लेकिन सवाल यह है कि मेरे भारत महान में जब 80 करोड़ लोग आज भी सरकार के फ्री राशन में निर्भर है,तो ऐसे में भारत के इन नेतागणों को यह जरूर सोचना चाहिए कि हेलीकॉप्टर से नामांकन के लिए पहुंचकर आखिर कितना पैसा किसका बर्बाद किया जा रहा है?
यह सवाल सिर्फ़ नेताओं की नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने वाले व्यापारी वर्ग के लिए भी हैं।
क्या यह उन 80 करोड़ सरकार पर फ्री राशन के लिए निर्भर व्यक्तियों के हित की नीतियां बनाने के लिए नहीं किया जा सकता था।