राज्य में पांच में से दो लोकसभा सीट सुपर हॉट:-हरिद्वार और टिहरी,बॉबी और उमेश बन रहें तीसरी ताकत
रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
लोकसभा चुनाव का समय आ चुका है और अब राज्य के मतदाताओं को अपने 5 वर्षों के लिए सांसद चुनकर लोकसभा भेजना है,उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट है जिसमें भारतीय जनता पार्टी पांचो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है,तो वहीं कांग्रेस ने तीन सीटों पर फिलहाल अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
यदि बात करें पिछले लोकसभा चुनाव की तो भारतीय जनता पार्टी ने पांचो सीटों पर जीत हासिल की थी,लेकिन इस बार बात करें हरिद्वार एवं टिहरी लोकसभा की तो यह दोनों सीट इस लोकसभा चुनाव की सुपर हॉट सीट कहलाएंगी।
पहले बात करते हैं टिहरी लोकसभा की जहां भारतीय जनता पार्टी ने पुनः लोकसभा सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है,तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व में विधायक रह चुके जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया है।
लेकिन भाजपा कांग्रेस से पहले ही वहां पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ताल ठोक चुके हैं,बॉबी पिछले एक वर्ष से एकता विहार देहरादून धरना स्थल में उत्तराखंड में भर्ती घोटाले एवं सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं,इससे पूर्व उन्होंने लोक सेवा आयोग तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई कई भर्तियों में घोटाले खोल सच्चाई युवाओं के सामने रखी हैं,एक व्यापक आंदोलन पिछले वर्ष फरवरी में देहरादून की सड़कों में देखने को मिला,जिसमें राज्य के हजारों युवाओं ने सरकार के खिलाफ भर्ती घोटाले पेपर लीक प्रकरण एवं नौकरियों को बेचे जाने के कारण विरोध किया था उस आंदोलन के दौरान भाजपा सरकार द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया गया,उसके बाद बॉबी पवार एवं उनके कुछ साथियों को जेल भी डाल दिया गया था,हालांकि अब तक इन भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच नहीं हो पाई है।
तो टिहरी लोकसभा में बॉबी पवार ने चुनाव लड़ने की घोषणा की और उन्होंने प्रथम चरण की जनसंपर्क यात्रा भी टिहरी के कई इलाकों में निकाल दी है,जिसमें युवाओं महिलाओं बुजुर्गों का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है,तो ऐसे में यह माना जा रहा है कि टिहरी लोकसभा सीट सुपर हॉट सीट होगी और यहां मुकाबला त्रिकोणीय होगा।
वही बात करें हरिद्वार लोकसभा की तो भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है,तो वहीं फिलहाल अभी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खुले हैं इस सीट पर भी बीजेपी कांग्रेस को चुनौती देने के लिए खानपुर विधायक उमेश कुमार ताल ठोक कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं,उमेश कुमार की बात की जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं हरीश रावत की सरकार को हिलाने का काम उनके द्वारा किया गया है,यही नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के दौरान उन पर राजद्रोह भी लगा दिया गया था,उसके बाद एक समय जब प्रणव कुंवर चैंपियन पूर्व खानपुर विधायक का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह उत्तराखंड को अपशब्द कहते नजर आ रहे थे उसके बाद ही उमेश कुमार ने निर्दलीय रूप से खानपुर से चुनाव लड़ने का मन बनाया और जीतकर विधायक बने,अब वह भी लोकसभा चुनाव में उतर रहे हैं ऐसे में हरिद्वार की सीट भी त्रिकोणी मुकाबले की तरफ बढ़ती नजर आ रही है,क्योंकि उमेश के पास भी अपार समर्थन है।
इसलिए 5 सीटों वाले राज्य में उत्तराखंड की यह दो सीट टिहरी और हरिद्वार बॉबी पवार और उमेश कुमार के कारण सुपर हॉट बनती नजर आ रही है।।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+9192586 56798
Discussion about this post