बुधवार देर रात पुलिस टीम ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के चढ़ल सुयाल स्थित होटल रिया पैलेस में छापेमारी की। रामनगर सीओ और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस दल रात करीब 10:45 बजे होटल पहुंचा। इसी दौरान नैनीताल रोड स्थित सौरभ होटल में भी तलाशी अभियान चलाया गया।
विद्यालय भवन सील, अतिक्रमण का आरोप
प्रशासन ने सिमायल रैकवाल स्थित निर्माणाधीन विद्यालय भवन को सील कर दिया। आरोप है कि भवन निर्माण में एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर दीवारें बनाई गई थीं। प्रशासन ने 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने या पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।
पिछले सप्ताह का विवाद
5 अगस्त को तहसीलदार युगल किशोर पांडे राजस्व और पुलिस टीम के साथ विद्यालय भूमि और भवन की जांच के लिए पहुंचे थे। उस दौरान लाखन नेगी और ग्रामीणों ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया, जिसके चलते टीम वापस लौट गई थी।
इसके बाद तहसीलदार की ओर से भवाली कोतवाली में लाखन नेगी सहित अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया। 11 अगस्त को प्रशासनिक टीम ने पुनः जांच कर भवन और जमीन से जुड़े कागजातों की जांच की और बुधवार को भवन को सील कर दिया।
लाखन नेगी का आरोप
लाखन सिंह नेगी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि प्रशासन और सरकार उन पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पत्नी का नाम वापस लेने का दबाव बना रही है और उत्पीड़न किया जा रहा है।
एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक ने कहा, “एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर दीवार बनाई गई है। निर्माण कार्य को सील कर दिया गया है। 15 दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाएं या अपना पक्ष प्रस्तुत करें।”
Discussion about this post