Drainage system problem, waterlogging issue, protest in Dehradun, Nagar Nigam Dehradun, RRP protest, Gopal Ram Binwal, regional party protest
नकरौंदा जीरो पॉइंट में जलभराव से परेशान लोगों के लिए धरना प्रदर्शन
(Waterlogging at Nakaraunda Zero Point leads to protest)
देहरादून के नकरौंदा जीरो पॉइंट क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम की भारी कमी के कारण जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (RRP) ने नगर निगम देहरादून का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
उप नगर आयुक्त ने प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात
(Deputy Commissioner meets protestors)
लंबे समय तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके बाद पार्टी प्रतिनिधियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।
पार्टी अध्यक्ष और नेताओं ने रखी अपनी मांगें
(Party leaders raise strong demands)
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा, “क्षेत्र में उचित ड्रेनेज सिस्टम (Proper drainage system) का अभाव बारिश के दौरान गंभीर जलभराव (Heavy waterlogging) का कारण बन रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।”
जिला अध्यक्ष सुशीला पटवाल ने कहा, “बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हैं। हमने पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।”
तत्काल प्रभाव से समाधान की मांग
(Immediate solution demanded)
देहरादून जिला अध्यक्ष देवेंद्र गुसाई ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नकरौंदा जीरो पॉइंट में जल्द से जल्द एक प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं जिला महामंत्री दयाराम मनोड़ी ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में कार्य नहीं हुआ, तो स्थानीय जनता को साथ लेकर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
ज्ञापन सौंपते हुए रखी प्राथमिकताएं
(Memorandum submitted to administration)
पार्टी कार्यकर्ताओं ने उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान किया जाए।
प्रदर्शन में प्रमुख लोग रहे शामिल
(Key participants in the protest)
इस प्रदर्शन में सुलोचना ईष्टवाल (प्रदेश अध्यक्ष), देवेंद्र सिंह गुसाई (जिला अध्यक्ष), भगवती प्रसाद गोस्वामी (जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ), दयाराम मनोड़ी (जिला महामंत्री), राजेन्द्र गुसाई (संगठन सह सचिव), सोहन कौशल, सुभाष नौटियाल (कार्यालय प्रभारी), सुशीला पटवाल (जिला अध्यक्ष राज्य आंदोलन मंच प्रकोष्ठ), शांति (जिला संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ), रजनी कुकरेती (मंडल उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बालावाला), किरन देवी, रिंकी देवी, ममता जोशी, सोनम, पूनम नेगी सहित क्षेत्र के अनेक नागरिक मौजूद रहे।