मुख्य अतिथि सुनैना रावत ने की 3 नई एनएसएस इकाइयों की घोषणा
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से एनएसएस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और समाज सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पटेल नगर कैंपस के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सुनैना रावत, राज्य समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तराखंड, विश्वविद्यालय के माननीय सलाहकार प्रो. डॉ. प्रथप्पन के. पिल्लई, कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर, एनएसएस समन्वयक डॉ. नवीन गौरव और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला ध्यानी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने की नई इकाइयों की घोषणा
मुख्य अतिथि सुनैना रावत ने विश्वविद्यालय को एनएसएस की 3 स्वतंत्र (स्ववित्तपोषित) इकाइयां देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि –
“एनएसएस युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का सबसे प्रभावी मंच प्रदान करता है। यह योजना न केवल जिम्मेदार नागरिक बनने का अवसर देती है बल्कि नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करती है।”
उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान दें।
समाज सेवा ही सच्ची शिक्षा का आधार
माननीय सलाहकार प्रो. डॉ. प्रथप्पन के. पिल्लई ने कहा कि एनएसएस युवाओं में सेवा और त्याग की भावना को प्रोत्साहित करता है। वहीं, कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर ने कहा –
“सेवा का भाव ही सच्ची शिक्षा का आधार है। युवा तभी सफल कहलाते हैं जब वे समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए आगे आते हैं।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक भविष्य में भी समाज कल्याण के लिए अपनी ऊर्जा और उत्साह को समर्पित करेंगे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बढ़ी कार्यक्रम की गरिमा
स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Discussion about this post