You might also like
हरिद्वार: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना पिरान कलियर पुलिस ने श्रावण कांवड़ मेले के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान तीन भेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इनमें से एक बाबा 20 वर्षों से अपने घर से लापता था, जिसे पुलिस ने पहचान कर उसके परिजनों से मिलवाया।
कांवड़ मेला ड्यूटी में पकड़े गए तीन भेषधारी बाबा
दिनांक 14 जुलाई 2025 को थाना पिरान कलियर पुलिस टीम द्वारा दरगाह व कांवड़ नहर पटरी के आसपास चेकिंग के दौरान ऐसे तीन लोगों को पकड़ा गया, जो बाबा के भेष में कांवड़ यात्रियों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना दिखा रहे थे। इनके इस कृत्य से भीड़ के बीच अशांति और अपराध की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इन्हें धारा 172(2) BNSS के तहत गिरफ्तार किया।
20 साल बाद मिला बिछड़ा बेटा
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक, जितेन्द्र पुत्र कुंवरपाल निवासी दलपतपुर, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), अपनी पहचान साबित नहीं कर सका। जब उससे आधार कार्ड और घर का पता पूछा गया, तो वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया। संदेह गहराने पर कलियर पुलिस ने उसके गृह थाना बिलारी से संपर्क किया, जहां से पता चला कि वह व्यक्ति वर्ष 2005 से लापता है।
बिलारी पुलिस ने जब परिजनों से संपर्क कराया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें जितेन्द्र के जीवित होने की कोई आशा नहीं थी। सूचना मिलते ही परिजन कलियर थाने पहुंचे और वर्षों बाद अपने लापता बेटे को देख भावुक हो उठे। उन्होंने हरिद्वार पुलिस की सराहना करते हुए इस अभियान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
अन्य दो अभियुक्तों को भेजा गया न्यायालय
अन्य दो भेषधारी बाबाओं के नाम इस प्रकार हैं:
-
जैद पुत्र गुलजार, निवासी नबाब गंज, निकट मदीना मस्जिद, सहारनपुर, उम्र 21 वर्ष
-
रण सिंह पुत्र कलिराम, निवासी हीरा सिंह थाना सदर, अंबाला (उ.प्र.), उम्र 56 वर्ष
दोनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास
इस सफल कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों की भूमिका अहम रही:
-
थानाध्यक्ष: रविन्द्र कुमार, थाना पिरान कलियर
-
वरिष्ठ उपनिरीक्षक: बबलू चौहान
-
हेड कांस्टेबल: जमशेद अली (305)
-
कांस्टेबल: सचिन सिंह (193), जितेंद्र सिंह (0595), चालक नीरज
हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान लगातार फर्जी बाबाओं और संदिग्ध गतिविधियों पर नकेल कसने में कामयाब हो रहा है।
Discussion about this post