फिताडी गांव के नीचे बैंचा घाटी में जारी भू-धंसाव से लगातार आ रहा मलवा पंचगांई पट्टी के चार गांव के लिए मुसीबत बना हुआ है। फिताडी गांव पास से बैंचा तलवी जमीन से लगातार पानी निकलने व दल दल होने से बरसात तो दूर 12 महीने हर समय भूस्खलन जारी रहता है तथा बैंचा से आगे फिताडी,रेक्चा,राला,कासला व लिवाडी के ग्रामीणों को 3 से 13 किमी लिवाडी गांव तक पैदल दूरी नापनी पड़ती है।
वहीं बरसात के तीन महिनें तो भू-स्खलन के चलते मार्ग अधिकांश समय बंद ही रहनें से आवाजाही ठप्प हो जाती है।
बीते वर्ष भी मार्च में बारिश व भूस्खलन होने से फिताडी लिवाडी मार्ग खेडा-बैंचा-घाटी से आगे एक महीने बंद रहा तथा तीन गांव के ग्रामीणों को एक महीने भारी दिक्कतों से जूझना पड़ा।
रेक्चा गांव निवासी प्रहलाद सिंह रावत,महावीर राणा का कहना है कि फिताडी व रेक्चा से आगे तक रोड कटिंग पूरा हो गया है,यदि फिताडी गांव के नीचे बैंचा में भू-धंसाव का उपचार व मलवा आना रूक जाये तो फिताडी व रेक्चा तक छोटी गाड़ियों से जामा जा सकता है वहीं लिवाडी के ग्रामीणों को भी तीन-चार किमी ही पैदल चलना पड़ेगा।
जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का कहना है कि बैंचाघाटी के पास खेतों से लगातार भू-स्खलन जारी है निमार्ण एंजेंसी वाप्कोस ने भू-स्खलन रोकने को वायरक्रेट तो लगाए पर मलवा रुक नहीं रहा है,जिस कारण फिताडी, लिवाडी व रेकचा के ग्रामीणों को पैदल आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
———————————
विधायक दुर्गेश्वर लाल के निर्देश पर वाप्कोस कंपनी ने शुरू किया मलवा हटाने का काम।
—————-———-
विधायक निर्वाचित होने के बाद अपने गांव रेक्चा पंहुचने पर जखोल-फिताडी लिवाडी मोटर मार्ग की बदहाली पर विधायक दुर्गेश्वर लाल के सख्त रूख व हिदायत का असर अब दिखनें लगा है। विधायक ने कार्यदाई संस्था वाप्कोश कंपनी को बैंचा घाटी भूस्खलन का मलवा हटानें व धसांव क्षेत्र का परमानेंट उपचार करनें सहीत जखोल से फिताडी रेक्चा तक मलवा हटाने व आवाजाही शुरू करनें के निर्देश दिए साथ ही लिवाडी से दो किमी पहले पहले हार्ड चट्टान का कटिंग कार्य पूरा कर बरसात से पूर्व लिवाडी गांव तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करनें के भी निर्देश दिए।
विधायक दुर्गेश्वर लाल के निर्देश पर चार दिन पहले वाप्कोस कंपनी ने बैंचा घाटी फिताडी व रेक्चा मोटर मार्ग पर जेसीबी लगा कर मलवा हटना शुरू कर दिया है साथ ही लिवाडी से पूर्व हार्ड रॉक कटिंग का काम भी जारी है।
————————————–
लिवाडी हार्ड रॉक कटिंग का कार्य प्रगति पर है मोटर मार्ग कटान का कार्य दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।फिताडी मोटर मार्ग के बैंचा भूस्खलन क्षेत्र अलावा मोटर मार्ग का नवीन समरेखण की डीपीआर शासन में लम्बित है वित्तीय स्वीकृती मिलते ही सडक पैंटिंग कार्य शुरू होगा। बैंचा घाटी भूस्खलन के कारण सड़क का अधिकांश कार्य प्रभावित है। भूस्खलन क्षेत्र का मलवा हटानें को जेसीबी लगाई गई है ताकि छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू रह सके।
स्वास्तिक कुमार कुकरेती अधिशासी
अभियंता वाप्कोस मोरी